December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुभाष प्रसाद निर्विरोध बने ब्लाक प्रमुख

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बुधवार को बरहज ब्लाक प्रमुख का नामांकन होना था, जिसके लिए सुभाष प्रसाद ने ब्लाक प्रमुख ई की दावेदारी के लिए तीन सेट में पर्चा खरीदा था जबकी किसी और ने समय समाप्ति तक कोई पर्चा नहीं खरीदा था, जिसपर सुभाष प्रसाद निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने गए।
इसके पूर्व 24 अगस्त को पूर्व ब्लाक प्रमुख सीमा पासवान ने जिला अधिकारी देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह को त्यागपत्र सौपा जिसमे यह लिखा गया था की क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य लोगों के द्वारा हमारे कामकाज को लेकर असन्तोष जाहिर किया जा रहा है, अतः मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से ब्लाक प्रमुख पद से इस्तीफा दे रही हूं, जिस पर जिला अधिकारी के द्वारा नियम के तहत इस्तीफा देने की बात कही गई जिस पर 25 अगस्त को सीमा पासवान ने जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी को त्यागपत्र सौंपा जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस्तीफा मंजूर करते हुए इसकी प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश पंचायत आयोग को भेज दिया था, तभी से यह पद रिक्त था जिसके लिए सरकार के द्वारा ब्लाक प्रमुख के लिए उप चुनाव की तिथि निर्धारित किया गया उसके लिए आज नामांकन करने का आखिरी दिन था लेकिन प्रमुख पद के लिए समय समाप्त होने तक किसी अन्य के द्वारा कोई पर्चा नहीं खरीदा गया जिस पर सुभाष प्रसाद को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख घोषित किया गया।
सुभाष प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहूँगा और इस दौरा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित की।