जांच रिपोर्ट के बाद होगा प्रयोग
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) सदर पशु अस्पताल में पशुओं के लिये खरीदी गयी दवाओं को जांच करने उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उसे प्रयोग में लाने के निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दिया है। इसके लिये तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है जिसमे डिप्टी कलेक्टर सीमा पाण्डेय, औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गीतम सिंह है। जिलाधिकारी ने कहा है कि खरीदी गई दवाओं के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे प्रयोग में लाया जाय। इसी क्रम में बुधवार को औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने सम्बंधित अलग-अलग दवाओं के 6 नमूने लिये। सभी नमूनों को के लिये प्रेषित किया जा रहा है।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र