Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedभारत विकास परिषद व सेवा भारती के सँयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर...

भारत विकास परिषद व सेवा भारती के सँयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

पिंडवाडा/राजस्थान(राष्ट्र की परम्परा)
भारत विकास परिषद् शाखा पिंडवाडा व सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर जनापुर में आयोजित किया गया।
परिषद् के सेवा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह चौधरी ने बताया कि स्व० प्रकाश कुमार विसाराम प्रजापत की स्मृति में वीसाराम गणेशराम प्रजापत के सौजन्य से सेवा भारती व भारत विकास परिषद् शाखा पिंडवाडा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जनापुर गांव में किया गया। शिविर में राजकीय चिकित्सालय सिरोही स्थित ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक विजय चौधरी व अन्य स्टाफ द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में कुल 81 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर की सफलता पर भारत विकास परिषद् द्वारा ब्लड बैंक के समस्त कर्मचारियों, अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं व वीसाजी प्रजापत परिवार के सदस्यों का अंगवस्त्र द्वारा बहुमान किया गया ।शिविर में परिषद् के अध्यक्ष राकेश कांगटानी, गोविन्द सिंह चौधरी, जगदीश प्रसाद तिवारी, डॉ. सी राम, भगवत सिंह पड़ियार, अशोक प्रजापत, मोहन लाल कलबी, अशोक रावल, नितिन राज भटनागर, विजय प्रजापत, ओमप्रकाश सुथार, जितेन्द्र प्रजापत, विसाजी प्रजापत, शैलेष रावल व अन्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments