बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में बच्चों के मामूली विवाद में एक महिला को मार पीट कर घायल कर दिया।जिसका इलाज देवरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। नगर पंचायत तरकुलवा के जमुनी गांव निवासिनी किरण मद्धेशिया ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी अंजली दो दिन पूर्व ठंड की वजह से घर के समीप आग अलाव ताप रही थी। इसी दौरान मेरे पट्टीदार का लड़का भी वही अलाव तापने चला आया। जहां किसी मामूली बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।इस बात की जब जानकारी बृजेश मद्धेशिया को हुई तो वह गाली देते हुए आया और मेरा केश पकड़ मारने पीटने लगा।जिससे मैं घायल हो गई।चीख पुकार सुनकर मौके आस पास के लोगों ने बीच बचाव किया।उसके बाद परिवारजनों को धमकी देते हुए चला गया। घायल महिला का इलाज देवरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।पीड़िता किरण देवी की लिखित तहरीर पर बृजेश मद्धेशिया के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
रैली में प्रथम स्थान लाने पर स्काउट गाइड को कि या गया सम्मानित
पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
श्री हरि की विपुल सौख्य-सम्पदा का अधिकारी अकिञ्चन भक्त