
दो दिनों में 8 अध्यक्ष और 19 सदस्यों ने कर चुका है नामांकन
बीडीओ ने काउंटर का किया जांच
मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा में पैक्स चुनाव के दूसरे दिन दो अध्यक्ष और 9 सदस्यों ने पर्चा दाखिला किया है।प्रखंड परिसर में चल रहे नामांकन के दूसरे दिन रविवार होने के कारण अभियर्थियों का हुजूम नही देखा गया।वही सोमवार को नामांकन का अंतिम तिथि होने पर भारी संख्या में अभियर्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की बभनौली से अध्यक्ष पद के लिए परसिया खुर्द गांव के संतोष यादव की पत्नी इंद्रावती देवी और इंग्लिश के सुरेश चौधरी ने पर्चा दाखिला किया है।और सदस्य पद के लिए बभनौली पंचायत से 6 और इंग्लिश पंचायत से 3 अभियर्थियों ने पर्चा दाखिला किया है।
उन्होंने यह भी बताया की दो दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 8 तो सदस्य पद के लिए 19 अभियर्थियों ने पर्चा दाखिला कर चुका है।वही नामाकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। इसके साथ ही उन्होंने दो दो घंटे पर काउंटर की जांच कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
गुप्त नवरात्रि:नौवीं महाविद्या मातंगी देवी
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश