
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की भोर से ही श्रद्धालुओं ने खनुआ नदी के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।बघौचघाट के बाबा भागवत दास घाट,पकहां के शिवा घाट ,यूपी बॉर्डर बिहार स्थित घूरना कुंड घाट, कुशहरी घाट पर पड़ोसी जिला कुशीनगर,देवरिया, गोपालगंज बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुवार देर रात से ही डेरा डाल लिया था।जो शुक्रवार आधी रात से ही नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मईया की जयकारे लगाई।और स्नान,दान पुण्य कर घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना किए।उसके बाद श्रद्धालुओं ने नदी घाटों पर लगे भव्य मेलों का भ्रमण कर जरूरत के सामानों को खरीदा एवम मेले का आनंद उठाया।इस मौके पर ग्रामीण इलाकों से आए लोग खास महिलाओं की संख्या अत्यधिक थी।इस दिन स्नान करने से पूरे वर्ष का गंगा स्नान का पूर्ण प्राप्त होता है।इस दिन भगवान विष्णु का आराधना का विशेष महत्व होता है।वही नदी घाटों एवं मेले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यूपी और बिहार पुलिस मुस्तैद रही।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम