संबंधित अधिकारियों को योजना/इंडिकेटर में शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुए “ए प्लस” ग्रेड प्राप्त करने के निर्देश
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर आगामी बैठक तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार आ सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय बजट का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कहा कि कार्ययोजना बनाकर बीज का वितरण कराया जाय,कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत न आने पाए तथा खाद की पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन परियोजनाओं को हैंडओवर करने की कार्यवाही की जाय। परियोजना के निर्माण कार्य में समस्या आ रही है तो संबंधित अधिकारी से समन्वय कर समस्या का निराकरण कराते हुए निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराया जाय। उन्होंने सेतु के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराज की प्रकट करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
More Stories
विशेष कैंप का आयोजन 23 व 24 नवंबर को
अमित पाल सिंह के आदेशानुसार पर होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन