July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवागत प्रभारी निरीक्षक ने की व्यापारियों के साथ बैठक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की, गुरुवार को रुपईडीहा थाना में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, प्रभारी निरीक्षक ने व्यापार मंडल के साथ बैठक ली।इसमें व्यापारियों की सुरक्षा, नगर में जाम सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई,जिसपर प्रभारी निरीक्षक ने निराकरण करने की बात कही और बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं,सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। नवागंतुक रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने कहा कि रुपईडीहा पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं । बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक रतन अग्रवाल,अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री संजय वर्मा सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष,महामंत्री व अन्य लोग मौजूद रहे।