Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की विद्युत विभाग और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की...

डीएम ने की विद्युत विभाग और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में विद्युत विभाग और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
नेडा की पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अब तक सिर्फ 93 सोलर पैनल लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएम सूर्य घर योजना हेतु वेंडर्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापना की गति को तेज किया जा सके। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि पीएम सूर्यघर शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान सभी खंडों में लाइन लॉस और एटीएनसी लॉस को कम करने का निर्देश दिया। खराब मीटरों को अभियान चलाकर प्रतिस्थापित करने के लिए कहा। विद्युत चोरी के उन प्रकरणों में जिनमे विभाग को राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है, में कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। बड़े बकायेदारों के विरुद्ध आर.सी. जारी करवाने के लिए तथा स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही को भी तेज करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने हेतु प्रभावी ढंग से विद्युत कैंप का आयोजन करने हेतु भी निर्देशित किया तथा नेवर पेड बिल की संख्या पर असंतोष व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करते हुए नेवर पेड बिल की संख्या को कम करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह, सभी एक्स.ई.एन,एसडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments