July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एम जी एम इंटर कालेज में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील के गंगराई में स्थित एम जी एम इंटर कालेज में जनपद स्तरीय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं संविधान से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो स्तरों पर आयोजित किया गया जिसमें जनपद के तमाम विद्यालयों के 510 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।सर्वप्रथम प्रश्न पुस्तिका को विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अध्यापिकाओं के सम्मुख खोला गया और उन्हें छात्रों के बीच में वितरण किया गया। जनपद स्तरीय आयोजित सामान्य ज्ञान के इस प्रतियोगिता में हाजी अजहर खान इंटर कालेज उस्का, पैरामाउंट इंटरमीडिएट कालेज लक्ष्मीपुर देउरवां, सर्वजीत दास इंटर कालेज राजमंदिर, आरपीएम एकेडमी परतावल,दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयाग नगर भैंसा ,जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगयां, वी पी एम एकेडमी धरमपुर, गुरुकुल शिक्षा निकेतन श्याम नगर भैंसी ,नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी, जीपीएस पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर देउरवां, गुरुकुल चिल्ड्रेन एकेडमी बेलवा बुजुर्ग, आर पी मेमोरियल परतावल सहित तमाम विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निदेशक मोहम्मद अफसर अली ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से छात्र, छात्राओं के अंदर सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है l इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापक अध्यापिकाएं,छात्र व छात्राएं मौजूद रहें l