December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिख समुदाय ने निकाली प्रभात फेरी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी निकाली गयी। गुरुद्वारा से गुरु नानक देव के नित नेम पाठ कर निशान को लेकर शब्द कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी नगर के बाइपास से प्रारंभ होकर सोनौली नगर पहुंची। सोनौली नगर से प्रभातफेरी नोमैंस लैंड भ्रमण करते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंची ।
वाहेगुरू वाहेगुरू जाप के बोले सो निहाल सत श्री अकाल से समूचा नगर गूंज उठा। संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।समाज सेवी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने भव्य स्वागत कर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह उर्फ बाबी ज्ञानी सरदार, मोहन सिंह कवल जीत सिंह, रंजीत सिंह सरदार, विक्की सिंह, सतनाम सिंह, सोनू सिंह, कुलवंत सिंह, अमरिंदर सिंह, सतपाल सिंह, रंजीत कौर, राजिंदर कौर,नीना कौर, कवल जीत कौर, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।