08 नवंबर से होगा प्रतियोगिता का आगाज
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में आगामी 08 नवम्बर शुक्रवार से आयोजित होने वाले आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण पूर्व विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी ने समिति के सदस्यों के साथ मंगलवार को किया।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रदान करने वाली ट्रॉफी का विधि-विधान से पूजन कर अनावरण कराया। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के लोग जिस तरह से जी जान से जुटे हैं,उन्हें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। आज यहां के बच्चे स्टेट व नेशनल खेल रहे हैं, यह नेशनल स्पोर्टिंग क्लब की देन है। अध्यक्ष योगेश राय ने बताया कि प्रतियोगिता में कलकत्ता, दिल्ली, मुंबई, खैराबाद, मध्यप्रदेश 11 , लखीमपुर-खीरी, कुशीनगर व बड़हलगंज की टीमें भाग लेंगी।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक इम्तियाज अहमद व श्रवण जायसवाल, अध्यक्ष योगेश राय, संयोजक रामनगीना यादव, परमानंद दूबे, अजय दूबे,आर बी यादव, हीरा, चुन्ने, मनीष, नीरज तिवारी, सरफराज अहमद, मुरारी लाल,
युसूफ, बमबम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
More Stories
डीडीयू की महिला बास्केटबॉल टीम ने मणिपुर विश्वविद्यालय को हराया
जिला उद्योग बन्धु समिति एवं निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न
जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न