
नयी दिल्ली एजेंसी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल बैठक में 2022-23 के रबी के 6 फसल के एमएसपी निर्धारित किए हैं..गेहूं में 110 रुपए की वृद्धि की गई है,जौ में 100 रु.की वृद्धि, चना में 105 रुपए की वृ्द्धि, मसूर में 500 रु.वृद्धि, सरसों में 400 रु.की वृद्धि, कुसुम में 209 रुपए की वृद्धि की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) की बैठक में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाने का निर्णय लिया गया। एमएसपी वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। वर्तमान में, सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर में शुरू होती है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे किसानों ने कोविड के दौरान भी कोई कसर नहीं छोड़ी। 2014 की तुलना में सरकारी खरीद दोगुने से भी ज्यादा है। हमने अधिक खरीद की और किसानों की आय अधिक थी। इस सरकार ने यह सब किया है। उत्पादन बढ़ा, एमएसपी बढ़ा लेकिन वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति नियंत्रण में रही। अगर बाकी दुनिया से इसकी तुलना करें तो उन देशों में महंगाई ज्यादा है जहां 30-40 साल तक महंगाई नहीं थी।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़