Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedचांदीवली में विकास की जिम्मेदारी मैंने पूरी की

चांदीवली में विकास की जिम्मेदारी मैंने पूरी की

अब अगला विकास जनता के हाथ में – दिलीप लांडे

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे के जन्मदिन पर साकीनाका 90 फिट रोड मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायक दिलीप लांडे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में चांदीवली के निवासियों ने अपने प्रिय लांडे मामा को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा की। इसी बीच विधायक दिलीप लांडे के आगमन पर ढोल-नगाड़ों की आवाज पर आतिशबाजी हुई, दिलीप मामा आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, हर-हर महादेव, जय श्री राम और गर्जना व नारों से इलाका गूंज उठा।. इस मौके पर लांडे परिवार ने मंच से भीड़ के सामने झुककर प्रणाम किया. भव्य केक काटने के बाद विभाग के लोग लांडे को शुभकामनाएं देने के लिए कतार में खड़े हो गए। इस मौके पर चिरंजीव और युवा सेना महाराष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य प्रयाग लांडे ने कहा कि पिछले 5 साल पहले इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया था और लोगों का आशीर्वाद लिया था। मामा ने उस समय जो वचन दिया था उसके अनुसार चांदीवली में विकास की गंगा बहने लगी है। इस मौके पर विधायक दिलीप लांडे ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दिया गया वादा 5 साल में पूरा हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments