Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिशन शक्ति विशेष अभियान

मिशन शक्ति विशेष अभियान

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत जीआरपी थाना देवरिया अनुभाग गोरखपुर पुलिस अधिकारी गण, आरपीएफ महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की लाभकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों सहित उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, साइबर अपराधों व डिजिटल अरेस्ट के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए किया जा रहा जागरूक प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत 90 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक जीआरपी गोरखपुर अनुभाग महोदय के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी बलिया महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में जीआरपी देवरिया द्वारा रेलवे स्टेशन देवरिया में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरुक किया जा रहा है । उक्त अभियान के क्रम जीआरपी देवरिया व द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम, उनके अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी । सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments