November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उचित मुआवजे को लेकर किसानों ने भरी हुंकार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भूमि अधिग्रहण किसान संघर्ष समिति के बैनर तले नवलपुर चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 727 ए और 727 बी के भूमि अधिग्रहण के उचित मुहावजा की मांग को लेकर दूसरे सत्र का आज दूसरा दिन आंदोलन शुरू हो चुका है यह अनिश्चितकालीन धरना मुआवजा मिलने तक जारी रहेगा इस धरने की अध्यक्षता कामरेड रामप्रीत चौहान और संचालन कामरेड प्रदीप कुमार ने किया इस सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि आप लोगों ने देखा किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के कैबिनेट मंत्री अजय के बेटे लखीमपुर के अंदर किसानों पर गाड़ी चला करके हत्या कर दिया यह किसान विरोधी सरकार है यह सरकार बिना किसी किसानों संगठनों के बहस के बगैर कोरोना के अंदर तीन काले कानून लेकर आए जिसको किसानों ने समझ लिया और 13 महीने लगातार आंदोलन कर 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए और उन्होंने काले कानून को वापस करवा कर ही दम लिया किसान हमेशा तपती धूप में फसलों को उगाने का काम करता है बड़ी ही संघर्षशील कौम है इसलिए यह किसान अपनी मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है और आगे उचित मुआवजा लेकर ही मानेगा तभी अपनी जमीन को देगा वरना यहां कोई भी किसान जमीन नहीं देगा इस सभा को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री कामरेड बलविंदर मौर्य ने कहा कि यह सरकार किसानों को 500 करोड़ का अतिरिक्त बजट नहीं दे सकती और देश के धन्ना मालिकों का 16 लाख करोड़ रूपया माफ कर सकती है यह सरकार धन्ना सेट की सरकार है पूंजी पत्तियों के लिए पूरे देश के अंदर हाईवे के जाल बिछाए जा रहे हैं ताकि हर 60 किलोमीटर पर टोल टैक्स लगाकर जनता की जेब से पैसे की वसूली हो सके किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने कहा किजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद में हम लोगों ने धरने को स्थगित किया गया था उन्होंने वादा किया था कि आप किसने की बातें माने जाएंगे विशिष्ट और अवशिष्ट हटा दिए जाएंगे हमें 15 दिन के मोहल्लत दीजिए 15 दिन बीत जाने के बाद कोई सकारात्मक पहल जिलाधिकारी की तरफ से नहीं आया इसलिए इस संघर्ष समिति ने नवलपुर चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरने का बिगुल फूंक दिया गया है जब तक कि हम लोग की मांगे नहीं माने जाते इस सभा को प्रदीप ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी ने कहा था किसानों को उनके उचित मुआवजा चार गुना दिया जाएगा और किसी भी किसान के मकान नहीं टूटेगी चाहे हाईवे की जमीन को अगल-बगल से लिया जाएगा लेकिन इसका कोई लिखित शासनादेश अभी तक जिलाधिकारी महोदय के पास नहीं आया इसलिए हम लोग मजबूर होकर दूसरे सत्र का आंदोलन नवलपुर चौराहा पर चालू किया किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह कहां के जब जिलाधिकारी ने हमारी 11 मांगों को पूरा करने का वादा किया था उसमें से एक भी मांग को नहीं माना इसलिए हम लोग आने वाले दिनों मे देवरिया के अंदर जिला कलेक्टर को हजारों हजारों की तादाद में किसानों से भरने का काम करेंगे इस सभा को पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे यह किसान है कभी हारता नहीं इस सभा को प्रदीप भारती, परमहंस भारती, भानमती देवी आदि लोगों ने संबोधित किया इस सभा में दर्जनों गांव के सैकड़ो किसान शामिल रहे