Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रक ने दो युवकों को रौंदा दर्दनाक मौत

ट्रक ने दो युवकों को रौंदा दर्दनाक मौत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को रामजानकी मार्ग पर थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवा कब्रिस्तान के समीप बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई, वही बाइक पर बैठा एक 6 वर्षीय बालक छटक कर दूर जा गिरा जिससे वह बच गया। घटना की सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कब्जे में लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मनिहारी निवासी जसवीर राजभर 17 वर्ष, पुत्र भूखल प्रसाद राजभर और अजित कुशवाहा 15,पुत्र शौख लाल कुशवाहा शुक्रवार को दिन के 11बजे के लगभग, बरहज थाना क्षेत्र ग्राम नवापार अपनी बहन के घर से अपनी बाइक लेकर सलमेपुर मनिहारी जा रहे थे, ज्योही रामपुर कोटवा पहुँचे थे कि सामने से आरही अनियंत्रित ट्रक के नीचे आ जाने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।आनन फानन में स्थानीय लोगो ने बरहज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया , जहाँ डॉक्टरों ने जॉच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल देवरिया भेजा। सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments