
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर क्षेत्र के ग्राम थवई निपानिया कुटी पर ग्राम प्रधान ने जबरन न्यू खोदकर कूड़ा घर बनाएं जाने की शिकायत उप जिलाधिकारी पयागपुर से मन्दिर के महन्त भोला बाबा की तरफ से किया गया है।मन्दिर के महंत भोला बाबा ने बताया कि निपानिया कुट्टी पर पड़ी भूमि बाबा गोपाल भारती के नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज है जिसमें तमाम देवी देवताओं की प्रतिमा बनी हुई है।उसी के बगल में ग्राम प्रधान जगराम यादव गांव की गंदगी डालने के लिए कूड़ा घर का निर्माण करना चाहते हैं।जिसकी शिकायत स्थानीय थाना पयागपुर व उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण को रुकवाये जाने की गुहार लगाई है।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
समधी को मिट्टी देने जा रहा अधेड़ सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल