
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर क्षेत्र के ग्राम थवई निपानिया कुटी पर ग्राम प्रधान ने जबरन न्यू खोदकर कूड़ा घर बनाएं जाने की शिकायत उप जिलाधिकारी पयागपुर से मन्दिर के महन्त भोला बाबा की तरफ से किया गया है।मन्दिर के महंत भोला बाबा ने बताया कि निपानिया कुट्टी पर पड़ी भूमि बाबा गोपाल भारती के नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज है जिसमें तमाम देवी देवताओं की प्रतिमा बनी हुई है।उसी के बगल में ग्राम प्रधान जगराम यादव गांव की गंदगी डालने के लिए कूड़ा घर का निर्माण करना चाहते हैं।जिसकी शिकायत स्थानीय थाना पयागपुर व उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण को रुकवाये जाने की गुहार लगाई है।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन