
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत झाला तरहर में लगा 100 केवीए ट्रांसफार्मर बृहस्पतिवार हाई वोल्टेज के चलते शाम करीब 7:00 बजे धूं-धूं कर जला 1500 आबादी हुई अंधेरे में, मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम अचानक हाई वोल्टेज के चलते झाला ग्राम पंचायत में लगा 100 केवीए ट्रांसफार्मर के जल जाने से करीब 1500 आबादी में रहने वाले लोग अंधेरे में हो गए जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना अवर अभियंता पयागपुर को दी है, गांव के हिमांशु राजकुमार तहसीलदार पांडेय अनिल कुमार आदर्श पांडेय आदित्य पांडेय प्रवीण कुमार प्रवीण पांडेय वीरू पांडेय सुंदरलाल पांडेय, आदि लोगों ने बिजली विभाग से बिजली समस्या दूर कराए जाने की मांग की है।
More Stories
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न