
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना नवाबगंज परिसर में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडेय ने किया तथा बैठक में क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न कुमार थाना प्रभारी सीला यादव एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान कोटेदार, गणेश, लक्ष्मी मूर्ती पूजा समिति के अध्यक्ष व डीजे संचालक व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटेदार व सम्मानित व्यक्तियों के बीच में पीस कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पांडेय ने आगामी दीपावली त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाने तथा पॉल्यूशन कम से कम करने के साथ साथ ही किसी प्रकार का विवाद होने पर स्वयं न निपटाकर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा गया। दिपावली पर्व के अवसर पर गणेश लक्ष्मी पूजन के साथ महादेवा, अवधूत गांव,तेजा फांटा , चौगोई बिलासपुर उमारिया नंदा गांव, रामनगर गुलरिया सहित क्षेत्र के बीस स्थानों पर गणेश लक्ष्मी मूर्ती की स्थापना की जाती है पांचवें दिन उसका विसर्जन नानपारा के मथुरा के पास सरयू नहर में किया जाता है। मूर्ती पूजा अध्यक्ष से सपथ पत्र भरवाने की बात किया गया जिससे कोई गड़बड़ी की जिम्मेदारी उनकी होगी डीजे संचालक को आपत्ति जनक गाने न बजाने की चेतावनी दी गई। इनसे भी सपथ पत्र भरवाने को कहा गया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने ग्राम प्रधानों से अपने गांव सभा में कैमरा लगवाने का भी प्रयास करने के लिए अपील किया गया,पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनता से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने व भाईचारा का परिचय देने की सलाह दी, इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज कुमार साहू अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्मस खा, राशन सप्लाई इंस्पेक्टर नातिन कुमार प्रधान हाफिज नासिर हुसैन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेचेलाल जायसवाल, जाफर, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पिंटू गुप्ता,राम चंदर चौधरी , लतीफ़ अंसारी,पुत्तन खां, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट