July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नालासोपारा पश्चिम कारगिल संतोष भवन से 17 वर्ष 1 महिने की मासूम लापता

पिता को अपहरण की आशंका

नालासोपारा (राष्ट्र की परम्परा)। पालघर जिला के नालासोपारा पश्चिम कारगिल संतोष भवन से 17 साल 1 महिने की मासूम अचानक गायब हो गई। बिना घर पर बताए एकाएक वह घर से निकल गयी। नालासोपारा पश्चिम कारगिल नगर संतोष भवन निवासी रमेश गणू शिंदे मंडप डेकोरेशन का कार्य कर अपनी जीविका चलाते थे उनका कहना है की उनकी 17 साल 1 महिने की बेटी प्रगती शिंदे एकाएक घर छोडकर गायब हो गयी है।उन्होने काफी तलाश के बाद जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तब वह नालासोपारा के तुलिंज पुलीस थाने पहुंचे। उन्होंने बच्ची के अपहरण की आशंका जताई। तुलिंज पुलीस ठाणे के इंस्पेक्टर वायगणकर का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है तलाश जारी है।