छात्रों द्वारा मी मराठी मी मराठी घोषणाएं
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। स्कूलों में दीपावली पर्व की छुट्टियां होने वाली हैं। इस परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुएअनेक विद्यालयों में छमाही परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए अनेक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, साकीनाका के समता विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने केंद्र सरकार द्वारा मराठी भाषा अभिजात दर्जा को व्यक्त करने के लिए कंदिल पर मराठी अक्षर लिखे। बता दें कि इस साल की दिवाली छात्रों द्वारा मराठी चारोलियाँ, कविताएँ और शुभकामनाएँ लिखने से रोशन होगी। इस वर्ष विद्यार्थियों ने स्कूल के निदेशक राजेश सुभेदार, ज्योति सुभेदार की संकल्पना से मराठी अक्षरों में कंदीले बनाई। कक्षा एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों ने कंदील बनाए। विद्यालय की शिक्षिका स्मिता सुरवसे, छाया उपाध्याय ने बच्चों की अच्छे से तैयारी करायी। इसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया तो वहीं इस मौके पर मी मराठी मी मराठी के नारे भी दिए गए।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण