Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedऑल इंडिया मंसूरी समाज ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उप जिला अधिकारी सलेमपुर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देते हुए ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी मंसूरी (धुनिया )समाज सामाजिक,आर्थिक राजनैतिक, शैक्षणिक रूप से बहुत ही पिछड़ा हुआ है मंसूरी समाज के उत्थान और विकास के लिए संसद, विधानसभा, विधान परिषद और राज्यसभा में एक विशेष सत्र बुलाकर मंसूरी समाज के विकास के लिए विशेष रूप से चर्चा हो मंसूरी विकास आयोग का गठन कर मंसूरी समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जाए!
इनके पास ना उच्च शिक्षा है ना सरकारी नौकरी है ना व्यवसाय है ना कोई राजनीतिक दल इनको राजनीती में हिस्सेदारी देता है? उनके मोहल्ले में ना शुद्ध पेयजल, ना सड़के, ना नाली की व्यवस्था है मंसूरी समाज की दैनिक जीवन बहुत ही विचारणीय और चिंता जनक है देश और प्रदेश में अति दलित पिछड़े मुसलमान को फर्जी एनकाउंटर फर्जी मुकदमे और संगीन धाराओं में फंसा कर पुलिसिया उत्पीड़न किया जा रहा है हम भी इस देश के नागरिक हैं हमारे साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार हो और हमारे सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए जाएं।
प्रमुख मांगे:-एससी एसटी एक्ट के तरह मुस्लिम एक्ट अधिनियम बनाकर हमारे मान सम्मान जगह जमीन और हक और अधिकार की रक्षा किया जाए , शिक्षा रोजगार व्यवसाय और राजनीतिक दल में हिस्सेदारी मिले,मंसूरी विकास आयोग का गठन कर मंसूरी समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जाए, पसमंदा,दलित पिछले मुसलमान के शिक्षित युवाओं बेरोजगारों को रोजगार गारंटी कानून बनाए जाए सभी को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार आजीविका की व्यवस्था सुनिश्चित हो, स्वास्थ्य का अधिकार कानून बने जिसके तहत सभी के लिए समान सुलभ और सस्ती चिकित्सा उपलब्ध हो , हर व्यक्ति को भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार के तहत गरिमामय जीवन जीने के लिए संरक्षण और अधिकार हो, देश और प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रास्ता नाली शुद्ध पेयजल और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ,देश और प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों में कॉपी और किताब ड्रेस के नाम पर गार्जियनों को लूटा जा रहा है और मनमाने तरीके से फीस भी ली जा रही है इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगना चाहिए।
ज्ञापन देने के दौरान अशरफ अली मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, समीम मंसूरी जफर अली मंसूरी डॉ.शहाबुद्दीन मंसूरी, और तमाम साथी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments