December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

व्यापारिक व सुधार सेवा समिति ने 6 माह का समय मांगा स्टे हेतु

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सर्वोच्च न्यायालय, द्वारा याचिका संख्या 13381/1984 श्एम0सी0 मेहता बनाम यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया व अन्य में 26 सितम्बर को पारित निर्णय के अनुपालन में बैठक सम्पन्न हुई।
ताज महल के 500 मीटर की परिधि में आने वाले प्रतिष्ठानों के व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डल व आगरा सुधार सेवा समिति ने विधायक डा0 जी0एस0 धर्मेंश के साथ बैठक में जिलाधिकारी मसे मुलाकात कर आगामी त्यौहारों व दुकान में रखी वस्तुओं के स्थानान्तरण व दुकानों के आवंटन तथा मा0 सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने व स्टे प्राप्त करने हेतु प्रत्यावेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डल ने समस्याओं से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी से आगामी 06 माह का समय मांगा है, जिससे व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डल मा0 सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल याचिका में अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें, जिस पर जिलाधिकारी ने व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डल व आगरा सुधार सेवा समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में परीक्षण कर जो भी औचित्य हो, उसका समाधान अवश्य किया जायेगा।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर विकास कुमार व सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।