
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोशल मीडिया पर चिक्का लिट्टी के रेस्टोरेन्ट के प्रचार-प्रसार में महिला द्वारा बंदूक के साथ वायरल वीडियो के सबंध में पुलिस ने डमी बंदूक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि उक्त महिला जो नेपाल की रहने वाली है, सोशल मीडिया एक्टीविस्ट व यूट्यूबर है, जो चिक्का लिट्टी रेस्टोरेन्ट फ्रेंचाइजी की ऑनर है, तथा शहर-2 प्रचार प्रसार करती रहती है, 15 अक्टूबर को बलिया में उक्त रेस्टोरेंट की फ्रेचाइजी जापलिनगंज निवासी रंजन सैनी पुत्र लक्ष्मी कान्त सैनी द्वारा लिया गया है, जिसका उक्त महिला द्वारा चार पहिया सनरुफ वाहन पर लकड़ी की नकली (डमी) बंदूक के साथ रेस्टोरेंट का प्रचार प्रसार किया गया था। जो नकली डमी बंदूक का विडियो सोशल मीडिया में वायरल है, वह मात्र प्रचार प्रसार के लिये किया गया है, वह लकड़ी का है, जिसे नियमानुसार जब्त करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट