November 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुल का निर्माण पूरा न होने से सड़क पर आवागमन बाधित

सादुल्लाहनगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सड़क काटकर नहर संचालित करने के तीन वर्ष बाद भी नहर पार करने के लिए पुल का निर्माण पूरा न होने से सड़क पर आवागमन बाधित है। विकास खण्ड रेहराबाजार के गोपलापुर मे सादुल्लाह नगर-खटकनडीह सड़क काटकर तीन वर्ष पूर्व सरयु नहर खण्ड दो इटवा -रजवाहा का संचालन कर दिया गया था जिससे दर्जनों गाँव के लोगों आवागमन बाधित है।
आदेश तिवारी, मनीष, पंकज, विकास, कलीमुल्लाह, अब्दुल मुईद, मोहम्मद फरहान, वीरेंद्र कुमार, राज निषाद, मदन यादव, मोती, तेजे, रघु, शादाब, झिनकन आदि ने बताया कि बार बार पुल निर्माण की मांग पर सात माह पूर्व पुल निर्माण शुरू हुआ था पुल निर्माण का आधा अधूरा निर्माण कार्य छोड़कर कार्यदायी संस्था फरार हो गई पुल निर्माण अधूरा होने से तीन वर्ष से आवागमन बाधित है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है। एस डी ओ सरयु नहर खण्ड दो सूर्य प्रकाश गौड ने बताया कि पुल निर्माण की निर्धारित समय सीमा जनवरी 2025 है। समय पर पुल निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी।