बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगरपालिका बरहज के पटेल नगर, व तहसील क्षेत्र मईल के बाढ़ पीड़ितों में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पीडी तिवारी एवं नगर पालिका परिषद बरहज गौरा के भावी प्रत्याशी अनूप मद्धेशिया के द्वारा बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरीत किया गया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पीडी तिवारी एवं बरहज नगरपालिका के भावी प्रत्याशी अनूप मद्धेशिया के द्वारा पटेल नगर, व मईल गांव में लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं चावल, दाल, नमक, तेल,हल्दी,मर्चा आदि वितरण किया गया,
इस अवसर पर पीडी तिवारी ने बताया की आपदा के समय को राजनीति से न जोड़ा जाए, उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम सबको एक होकर लोगो की मदद करना चाहिए। और हम सभी को एक साथ होकर इस आपदा से लड़ना चाहिए ना कि हर विषय वस्तु को राजनीति से जोड़ना चाहिए। वही अनूप मद्धेशिया ने बताया भारत की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए हम सभी को इस आपदा की घड़ी में एक साथ होकर लड़ना चाहिए जिससे हमारी एकता और अखंडता कायम रहे उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से अपने घरों में हम किसी को भूखे नहीं सोने देते उसी तरह राजनीति में पूरा भारत हमारा परिवार है हम अपने लोगों को भूखा सोते देख कैसे सकते हैं यह एक चिंता का विषय है उन्होंने सभी पार्टियों के राजनेताओं एवं समाजसेवी से अपील किया कि जिसके पास जो भी हो आज इस आपदा के समय में हमारे बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद करें। इस दौरान पी डी तिवारी,
अनूप मद्धेशिया राजेश यादव, मोती चंद यादव, रविंद्र विश्वकर्मा, राजन भुर्जी, के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त