Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहथापार चकरा गोसाई मार्ग की हालत खराब

महथापार चकरा गोसाई मार्ग की हालत खराब

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर चेरो मार्ग पर स्थित महथा पार गांव से चकरा गोसाई को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग की हालत खस्ता हो गई है, सड़क की गिट्टिया जगह-जगह उखड़ गई है जिस पर चलना आसान नहीं है। बताते चले की अभी कुछ ही माह पहले इस सड़क पर मरम्मत कार्य तो हुआ था लेकिन हल्की बरसात होते ही सड़क की सारीगिट्टीया सड़क पर फैल गई है, आए दिन इस पर चल पाना बहुत कठिन है इस सड़क को ठीक करने के लिए गांव के ही राजनाथ ,रमेश, गिरीश , एमबी,ओम प्रकाश सहित आधे दर्जन से अधिक लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुसैला मार्ग में मिला कर चलने लायक करने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments