कांग्रेसियों ने लेखपाल को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर तहसील में लेखपाल की मनमानी व शासनादेश न मानने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार अलका सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि सलेमपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भटौली में तैनात लेखपाल प्रशांत कुमार शासनादेश को न मानकर अपनी मनमानी करते हैं। गांव के खलिहान के भूमि में ठीकेदार के मिली भगत से जलनिगम के पानी के टंकी का निर्माण कार्य करा रहे हैं, जबकि खलिहान के भूमि में उच्च न्यायालय का आदेश है कि कोई दूसरा काम नही हो सकता है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि मनमानी करने वाले लेखपाल को हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर दिया गया, उसके बाद जांच भी कराया गया उसमें मनमानी की बात सामने आई। अगर 15 दिन के अंदर लेखपाल को इस हल्के से नही हटाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन करेंगे। अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इस्लाम खान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष भागलपुर प्रेमलाल भारती ने कहा कि आज भाजपा सरकार में जनता परेशान हैं, कोई भी कार्य समय से नही हो पा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुच्चन खान,डॉ याहिया अंजुम,शकील अहमद,मशकूर अहमद,शमशुद्दीन अंसारी, दुखंती प्रसाद,नशरुद्दीन,अब्दुल खालिक, धूमिल यादव, केदार प्रसाद,कुद्दुश अंसारी, राजेश चौहान, मुन्नीलाल, रामविलास विश्वकर्मा, किताबुद्दीन ,रमेश कुशवाहा, शंकर गौंड़, जितेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर