Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधायक ने छात्रों को बांटा टैबलेट व स्मार्टफोन

विधायक ने छात्रों को बांटा टैबलेट व स्मार्टफोन

गौरा चौकी गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने योगी सरकार की मेधा उन्नयन कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्र -छात्राओं की प्रतिभा बढ़ाने तथा उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के क्रम में विधानसभा क्षेत्र गौरा के हकीकुल्लाह चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय घारीघाट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर छात्र -छात्राओं को टैबलेट /स्मार्टफोन वितरित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। विधायक प्रभात वर्मा ने उपस्थित छात्र -छात्राओं एवम अभिभावकों को संबोधित करते हुए केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा छात्रों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं को बतलाते हुए कहा छात्र खूब मन लगाकर पढ़े हमारी सरकार हर तरह से आपके साथ है, भाजपा सरकार अच्छे शिक्षण संस्थान खोलने के साथ छात्र -छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभ पहुंचाकर हर तरह से उनकी मदद को तत्पर है इस अवसर पर मौजूद रहे मोहम्मद कमाल चौधरी प्रबंधक, डॉक्टर अनिल कुमार राय प्रधानाचार्य ,डॉ प्रमोद कुमार दुबे, डॉ महेश कुमार श्रीवास्तव, कप्तान श्रीवास्तव, चंद्रभान पटेल, विक्रम प्रसाद, मोहम्मद कयूम,धर्मेंद्र कुमार गौड़, प्रभाकर पाण्डेय , महेश कुमार यादव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार मिश्रा, शिव शंकर यादव ,श्रीमती ज्योति पाण्डेय,रामनरेश प्रताप पटेल, रामकिशन निषाद, मोहन पांडे, एजाज अहमद, मनोज निषाद ,तिलकराम उमेश, कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments