सांसद की गाड़ी भी जाम में फसी बाढ़ राहत कार्यों में अनियमितता को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)के मिहीपुरवा एसडीएम से मिलने को परेशान बाढ़ पीड़ितो ने की सांसद बहराइच से राहत कार्यों में अनियमितता की शिकायत की उपजिलाधिकारी के रवैये की सांसद ने की डीएम से शिकायत।डीएम ने एडीएम को मौके पर भेजने की कही बात।बाढ़ पीड़ितो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख एसडीएम की शिकायत की
बाढ़ पीड़ितो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कहा कि हम सभी प्रार्थी गढ़ तहसील मिहींपुरवा जनपद बहराइच के बाढ़ ग्रस्त इलाके के विभिन्न ग्राम पंचायतों के स्थाई निवासी हैं।ज्ञात हो कि इस वर्ष में अक्टूबर में आई भीषण बाढ़ में हम सभी का व्यापक मात्रा में नुकसान हुआ है जिसके तहत शासन प्रशासन द्वारा राहत का विवरण बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए सुनिश्चित किया गया है इसका दुरुपयोग करते हुए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा में एक व्यक्ति के इशारे पर ग्राम पंचायत मिहींपुरवा के पल्लेदार मोहल्ला,धोबिया टोला, माली मोहल्ला,मिहींपुरवा बाजार व ग्राम पंचायत परवानी गौढ़ी के गुरुद्वारा कॉलोनी,पल्लेदार मोहल्ला, सुक्खापुरवा एवं ग्राम पंचायत कुड़वा के टीचर कॉलोनी गुलाल पुरवा पुरवा जहां पर बाढ़ का कोई प्रभाव प्रकोप नहीं था यहां पर आकर हम सभी बाढ़ पीड़ितों की अपेक्षा की है विगत तीन दिनों से उक्त वितरण उपरोक्त स्थानों पर किया जा रहा है जहां कोई बाढ़ नहीं है।जबकि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कोई वितरण नहीं हुआ है अतःआपसे सादर अनुरोध है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने का कष्ट करे।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर