December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहीं लगेगा ऐतहासिक ददरी मेला इस बार

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) देश के बड़े पशु मेला में शुमार ऐतहासिक ददरी मेला इस बार नहीं लगेगा। गोवंश में हो रही लंपी बीमारी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने इससे पशु कारोबारियों व दुकानदारों को भी अवगत कराने का निर्देश दिया है।दीपावली के एक-दो दिन बाद से ददरी का पशु मेला (नंदी ग्राम) का आयोजन हर साल होता है। नगर पालिका की ओर से इसकी तैयारी भी की जा रही थी। इसी बीच पशु मेला के नहीं लगाने का निर्णय से नपा को अवगत कराया गया। दरअसल इस मेला में यूपी-बिहार के साथ ही हरियाण व पंजाब आदि जगहों से पशु व्यापारी पहुंचते हैं। पशु मेला की शुरुआत गाय-भैंस से होती है। इसके बाद खच्चर, बैल, बछड़ा, घोड़ा तथा सबसे अंत में गदहों की खरीद-बिक्री होती है। मेला से नगर पालिका को आमदनी होती है तथा उसी पैसे से कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरु होने मीना बाजार का इंतजाम किया जाता है। नपा की ओर से शासन को गोवंश को छोड़कर अन्य पशुओं का मेला लगाये जाने की अनुमति मांगा है। हालांक शासन की ओर से इसको देने से भी इनकार कर दिया गया है। नपा के ईओ सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि पशु मेला का आयोजन नहीं करने की जानकारी मिली है। उनका कहना है कि अधिकारियों का जो निर्णय होगा उसी के अनुसार काम किया जायेगा।