
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर महानगर के चिकित्सक से अपनी पत्नी का इलाज कराने गए पुलिस कान्स्टेबल पर किया गया जानलेवा हमला मानवता को शर्मशार करता है।
यह कहना है गोरखपुर – फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह का। उन्होंने मंगलवार को विभिन्न माध्यमों से मिल रही अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को पत्र लिखकर चिकित्सक और उसके गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग करते हुए कहा है कि चिकित्सा जैसे महनीय पेशे से जुड़े लोगों का यह अमर्यादित निन्दनीय और गुण्डों जैसा आचरण किसी भी परिस्थिति में क्षम्य नहीं है। एक ओर डॉक्टर और उसके गुण्डों ने एकराय होकर पुलिस कान्स्टेबल को जमकर पीटा और जान मारने की कोशिश की। दूसरी तरफ उसने अपने रसूख का इस्तेमाल कर बुरी तरह से चोटिल कान्स्टेबल को मीडिया व प्रशासन पर बेजा दबाव बनाकर जेल भेजवा दिया।
एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के गम्भीर अपराध पर मौन साधना सर्वथा अनुचित है।
इस तरह घटना की पुनरावृति न हो इसलिए कार्यवाही की आवश्यक है।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय