July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को किया गया जागरूक

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर यातायात पुलिस मनोज कुमार राय तथा मुख्य वक्ता के रूप में सब इंस्पेक्टर यातायात पुलिस रामवृक्ष यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव युवको द्वारा वाहन चलाने में की जा रही लापरवाहियों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं प्राकृतिक संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार मिश्रा द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर यातायात पुलिस मनोज कुमार राय ने विद्यार्थियों को हेलमेट के सही उपयोग तथा चौराहे एवं तिराहे पर सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।
इसके पश्चात रामवृक्ष यादव सब इंस्पेक्टर यातायात पुलिस ने नींद तथा थकान की स्थिति में वाहन को न चलने का सुझाव दिया। उन्होंने छात्रों एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा हेतु यातायात पुलिस द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को नियमों व ट्रैफिक लाइट के नियम को पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने और दूसरों को भी पालन करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शरद कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम संयोजक, कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान की सहायक आचार्य डॉ. नूपुर सिंह रहीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।