संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर ” मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 ” के अन्तर्गत लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में लाभार्थियों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम मे कुल 29 लाभार्थियों के साथ उनके परिजन भी उपस्थित रहे।
सभी बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा उपहार स्वरूप बैग, टिफिन, पानी बोतल, चॉकलेट आदि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र व कार्यालय के अन्य स्टाफ व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि