
डॉ. सोनी सिंह ने टीबी रोगियों के मध्य विशेष पोषण आहार किया वितरित
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित कल्पित हॉस्पिटल के सौजन्य गायत्री मंदिर के निकट जिला टीबी अधिकारी की उपस्थिति में टीबी रोग के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात विशेष पोषण आहार का पैकेज प्रदान किया गया।
जिला टीबी अधिकारी डॉ. एसडी ओझा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक टीबी को असाध्य रोग माना जाता था। परन्तु आज ऐसी बात नहीं है। यदि समय रहते इसका उचित इलाज शुरू किया जाय तो यह बीमारी कुछ दिनों में ही पूर्ण रूप से ठीक हो जाती है।
उन्होंने बताया कि टीबी संक्रमण के कारण होता है। इसलिए रोगियों से दूरी बनाकर सुरक्षित रहने की जरूरत है।
कल्पित हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. सोनी सिंह ने बताया कि टीबी रोग का मुफ्त इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाता है। खांसी बुखार रहना तथा बलगम के साथ खून का आना इस रोग का प्रमुख लक्षण है। ऐसा लक्षण दिखने पर रोगियों को तुरंत निकट के सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवाना जरूरी है।
इस अवसर पर उन्होंने विशेष पोषण आहार का वितरण टीबी रोगियों के मध्य किया। इस दौरान संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न