देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को गांधी सभागार में जिले के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ की समीक्षा की। उन्होंने जलभराव से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने व हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को पेयजल,खाद्य सामग्री आदि की असुविधा नहीं होनी चाहिए। राहत सामग्री का वितरण आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर या नाव से किया जाए। वर्तमान समय में 22 टीमें राहत सामग्री वितरण कार्य में लगीं हैं। जिन इलाकों में जलभराव के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति बाधित है वहां जनरेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत सामग्री का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जलस्तर में कमी आने के उपरांत संक्रामक रोगों के मामले अधिक संख्या में देखने को मिलते हैं। उससे निपटने की तैयारी अभी से करने के निर्देश दिए। मच्छर न पनपे, इसके लिए फॉगिंग की जाए।उन्होंने तटबंधों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि समस्त तटबंधों की पेट्रोलिंग की जाए। बंधों को किसी भी दशा में टूटने न दिया जाए। कृषि मंत्री ने सीएमओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सीवीओ को इन क्षेत्रों में पशुओं के लिए हरे-चारे की उपलब्धता एवं गो-वंशों के टीकाकरण के लिए निर्देशित किया।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निर्देशों का पालन होगा। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, सीवीओ डॉ पीएन सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीआईओएस विनोद राय आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल