भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विगत करीब 15 रोज से भी अधिक समय से एक डांगा चौराहे पर 10 केवीए के जले पड़े ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाटपार बनकटा आशिक अभिजीत यादव द्वारा अपने क्षेत्र के एक डांगा पंडित चौराहे से करीब 4 किलोमीटर से अधिक की दूरी को अपने समर्थकों सहित स्थानीय जनता के सहयोग से विद्युत उपकेंद्र बनकटिया तक का पैदल मार्च किया वहीं करीब दो घण्टे तक कड़ी धूप में धरना दिया एवं जन समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बनकटिया दुबे को सौंपा।
बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव ने अपने क्षेत्र के करीब 15 रोज से एक डांगा चौराहे पर 10 केवीए के जले पड़े ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर कइ बार विद्युत विभाग के सम्बन्धित कर्मचारियों अधिकारीयों से वार्ता किया किन्तु फिर भी समस्या का निराकरण होने अथवा समस्या का हल नहीं निकलता देख 5 अक्टूबर को दिन के करीब 10 बजे से समर्थकों एवं जनता सहित बनकटा थाना क्षेत्र के एकडंगा चौराहे से पैदल मार्च निकाला गया जो कि बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र पर जा कर विभाग के लापरवाह होने के आरोप लगा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर अपने क्षेत्र से आए लोगों के साथ धरना दे दिया जो कि वहां तक का पैदल मार्च कर उनके समर्थक पहुंचे थे। जबकि वहीं करीब दो घण्टे तक कड़ी धूप में यह धरना चला एवं जन समस्याओं के निस्तारण व सम्बन्धित जिम्मेदार द्वारा मौके पर उपस्थित हो कर ज्ञापन लिए जाने की मांग पर अड़े रहे । वहीं इस संदर्भ में जब पत्रकार द्वारा मुख्य अभियन्ता सलेमपुर से जानकारी ली गई तो सम्बंधित जिम्मेदार द्वारा ज्ञापन लेने एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जाने की बात बताई गई जिसके उपरान्त वहां पर मौके पर मौजुद अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बनकटिया दुबे सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा ने अपने उच्चाधिकारी द्वारा मिले निर्देश के क्रम में ज्ञापन लिया गया। जिस पर उनके द्वारा अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराने सहित अतिसीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी