संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में देव नगरी काशी और सातेक धाम अयोध्या के बाद संत कबीर की नगरी संत कबीर नगर के बाबा तामेश्वरनाथ धाम में दीपावली की भव्य व अनुपम छठा देखने को मिलेगी। जहाँ भव्य दीपोत्सव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 21 अक्टूबर को लाखों दीपों से जिले का तीसरा दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें लगभग 01 लाख 51 हजार मिट्टी के दीपों का प्रज्वलन एवं काशी के विद्वान आचार्यों द्वारा महाआरती से पूरे वातावरण को गुंजित करने की तैयारी प्रारम्भ हो गई है।
महाभारत कालीन प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ मंदिर और सरोवर तट पर दीप प्रज्वलित होंगे और सरोवर तट को आकर्षक रंगोलियों से सजाया जाएगा। इस दिन लेजर लाइट शो आयोजन में चार चाँद लगाने का काम करेगा। आयोजक दीपोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दीपों को सजाने के लिए 251 स्वयंसेवी लगाए गए हैं। जो अपने-अपने पॉइंट्स की जिम्मेदारी संभालेंगे।
21 अक्टूबर को काशी जैसी भव्य महा आरती व अयोध्या जैसा दिव्य दीपोत्सव के आयोजन को भव्य रूप देने में आयोजक युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं। इस बार 1 लाख 51 हजार मिट्टी के दीप जलाने की जिम्मेदारी ली है। अपने जिले के प्राचीन शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम में दीपोत्सव एवं महा आरती काशी के विद्वान आचार्यों द्वारा कराने का बीड़ा उठाया था। जिसे हर वर्ष भव्य रूप देने की तैयारी में जुटे रहते हैं।
श्री चतुर्वेदी ने एक भेंट में बताया कि जनपद के जन जन के उत्सव दीपोत्सव को पहले से और अधिक भव्य, दिव्य एवं अविस्मरणीय बनाने की योजना तैयार की गई है। जो आने वाले 21 अक्तूबर को मूर्त रूप लेगी।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष