Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक साथ मनाई गई भारत के दो महान विभूतियों की जयंती

एक साथ मनाई गई भारत के दो महान विभूतियों की जयंती

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन पर बल दिया गया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा, कि हम गांधी एवं शास्त्री जी के सादा जीवन एवं उच्च विचार सिद्धांत का अनुशरण कर अपने जीवन की समस्याओ को कम कर सकते हैं।उन्होने कहा, कि गांधी जी ने राम-राज्य तथा अंत्योदय की बात कर राज्य को कल्याणकारी मार्ग का अनुसरण करने का निर्देश दिया। श्री अनिल कुमार मिश्र ने कहा,कि गांधी जी ने अधिकतम उत्पादन और अधिकतम उपभोग की संस्कृति का विरोध कर टिकाऊ विकास की बात की। चीफ एन सी सी आफिसर डा राजेश मिश्र के कुशल निर्देशन में कैडेट्स के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।डा. राजेश मिश्र ने कहा, कि गांधी जी का न्यास सिद्धांत उच्चतम तथा अंतिम व्यक्ति को हृदय के स्तर पर जोड़कर पूंजी को कल्याण में बदलने का सिद्धांत है। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक श्री रमाशंकर चौरसिया रहे।छात्र-छात्राओ में,प्रणव पाठक, विकास कुमार गुप्ता,अर्पित कुमार,सलोनी मिश्रा,आदि अपने विचार रखें।उक्त अवसर पर मेजर बीडी पांडेय,डॉ अरविंद कुमार शुक्ल,डॉ शिवधारी प्रसाद,अखिलेश कुमार पांडेय, संजयानंद पांडेय,अजय कुमार पांडेय,संजीव कुमार पाठक,सुमन सिंह,अविनाश कुमार बरनवाल,गुलाब चन्द्र चौरसिया ,संतोष कुमार राय,आदित्य त्रिपाठी,पुरा छात्र यशवन्त मणि त्रिपाठी, प्रवक्ता भौतिकी
आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments