
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप मे 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी कि 155वीं जयंती मनाते हुए, युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे गोलघर टाॅउनहाल स्थित गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर महात्मा गाँधी को श्रद्धाँजलि दिये। जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के लिए प्रतिमा के समक्ष उपस्थित युवाओं ने बापू को नमन करते हुए उनके कृतियों व देश की आजादी मे योगदान को स्मरण किया। सत्य व अहिंसा के पथ पर चलने वाले बापू के विचारों को युवाओं ने अपने जीवन मे धारण करने के लिए संकल्प लिया तथा साथ ही युवा समाजसेवियों ने गाँधी जी का व देश के प्रति नारा लगाकर अपनी श्रद्धाँजलि प्रकट कि। संस्थाध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने युवा पीढ़ी में जनजागरुकता व चेतना के लिए गाँधी जी के कृतियों व देश हित में योगदान कि संक्षिप्त रूप से वर्णन करते हुए कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी,गांधी जयंती के रूप में उनके जन्मदिवस को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाकर देश राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करता हैं। आज के विद्यार्थी व युवा पीढ़ी बापू के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हुए देश हित के लिए अपना योगदान दें तथा स्वच्छ समाज के निर्माण मे अपना श्रमदान कर अखण्ड भारत के निर्माण मे सहभागी बने। इस दौरान अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, महासचिव अखिलेश मल्ल, शिक्षक प्रकोष्ट अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गोंड, मातृशक्ति महिला प्रकोष्ट कि अध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय,अम्बूज मिश्रा,सूर्यप्रकाश पाण्डेय,संतोष राजभर,मनीष श्रीवास्तव,विरेन्द्र सिंह,राहुल मिश्रा,शिवा जायसवाल, पंकज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें