
जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री को किया याद
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को स्थानीय नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कृतज्ञतापूर्वक मनायी गयी। यहां कांग्रेसियों ने गांधी एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां वक्ताओं ने कहा कि गांधी की विचारधारा से ही समाज में शांति एवं सदभावना कायम की जा सकती है। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। गांधी की सत्य, अहिंसा और प्रेम के सिद्धांत से ही विश्व में शान्ति की स्थापना की जा सकती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांत और विचार आज के युग में प्रासंगिक है। गांधी की विचारधारा हमें हिंसा एवं नफरत से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। यहां मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, जिला सचिव भोला तिवारी, विजय नेता, जितेन्द्र जायसवाल, ब्यास दुबे, राजेन्द्र यादव,नरेश चंद, संतोष कुमार यादव, अच्छेलाल गोड़, इमरान मलिक,इसराईल अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर — रामलक्षन चौकी क्षेत्र में मची सनसनी
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश