Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्राथमिक विद्यालय में नही मिलता बच्चो को दूध और फल

प्राथमिक विद्यालय में नही मिलता बच्चो को दूध और फल

शिकायत पर भी अधिकारी मौन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विकास क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मझवलिया नंबर 4 के प्रधानाध्यापक सुभाष मिश्र के उप्पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की प्राथमिक विद्यालय मझवलिया नंबर 4 में कभी भी बच्चो को ना तो दूध वितरण होता है नहीं कभी फल दिया जाता है और तो और यहां के प्रधानाध्यापक पर ये भी आरोप है की इनके द्वारा मिड डे मिल योजना के तहत बनाने वाला भोजन भी कभी कभी ही बनाया जाता है और जब बनाया जाता है तो उसमे गुणवत्ता नही होती है ये आरोप मझवलिया नंबर 4 के रहने वाले मनीष मद्धेशिया ने आई जी आर एस के माध्यम से की गई है आई जी आर एस के जवाब में खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर ने आरोप को जांच में सत्य पाया और सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी भेज दिया है लेकिन उसके बाद भी ना तो कोई करवाही हो रही है नही विद्यालय की स्थिति पर कोई फर्क पड़ा है । यहां तक की ग्रामीणों ने येभी आरोप लगाया है की यहां बच्चो को शौचालय का उपयोग नहीं करने दिया जाता है ग्रामीणों ने जब इस बाबत प्रधानाध्यापक सुभाष मिश्र से पूछा तो उन्होंने कहा की गंदा होने पर साफ कौन करेगा यहां शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता है इन सारे आरोपों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की है लेकिन कोई करवाही अभी तक नही हुई है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments