मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला उपनगर एल वार्ड के समीप भारत सिनेमा से चलकर लक्ष्मणराव यादव मंडई स्थित कुर्ला पश्चिम मे सकल हिंदू समाज के तरफ अनधिकृत मस्जिद के नवनिर्माण, मेट्रो ब्रिज की उंचाई बढाने, धडल्ले से हो रहे अनधिकृत सात मंजिला धोकादायक इमारत, एलबीएस मार्ग स्थित अवैध हॉटेल लौज, जलसमस्यां, अवैध फेरीवाले, ट्राफिक समस्यां को देखते हुए सकल हिंदू समाज के लोगो ने शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सकल हिंदू समाज का विरोध प्रदर्शन एल विभाग मनपा कार्यालय के नजदीक, लक्ष्मणराव यादव मंडई में सकल हिंदू समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कुर्ला मे हो रहे अवैध गतिविधी जैसे की अवैधनिर्माण, जलसमस्यां, अवैधफेरीवाले मेट्रो ब्रिज की उंचाई बढाने व ट्राफिक से निजात मिले आदि मांगें शामिल हैं। इसको लेकर पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने एक दिन पहले गुरुवार को मुलाकात की थी और जल्द ही कोई ठोस उपाय किया जाए इसको लेकरं सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व कुर्ला के वरीष्ठ पुलीस निरीक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिए थे ।
More Stories
समता विद्यालय में विमान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
आम ग़रीब जनता के लिए संजीवनी साबित हो रही है पी.एस.फाउंडेशन की एंबुलेंस
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी