July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एन.आई. एक्ट से संबंधित वारंटी अजीज अहमद गिरफ्तार

उतरौला /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार वांछित/वारंटी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने एक अहम सफलता प्राप्त की। इस अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्ता व उनकी टीम, जिसमें कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार भी शामिल थे, ने वांछित वारंटी अजीज अहमद को गिरफ्तार किया।
अजीज अहमद (उम्र 50 वर्ष), पुत्र जमील अहमद, जो भारत एजेंसी के प्रोप्राइटर हैं, अलीफजोत, उतरौला ग्रामीण थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर का निवासी है। उसके खिलाफ मामला संख्या 2685/19 धारा 138 एन.आई. एक्ट के तहत आशियाना थाना, जनपद लखनऊ में मामला दर्ज है। न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
वारंटी अजीज अहमद को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए अतिरिक्त न्यायालय, कोर्ट नं. 07, जनपद लखनऊ भेजा गया। इस गिरफ्तारी से वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और मजबूती मिली है, और पुलिस की इस सफल कार्रवाई की सराहना हो रही है।