गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) के तत्वाधान में शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय जुबिली इण्टर कालेज के मंहथ दिग्विजय नाथ सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र विषय से सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने स्वयं निर्मित कर प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकान्त सिंह ने दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त विधि का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को और अधिक रूचिकर बनाया जा सकता है। इससे छात्रों में क्रियाशीलता लायी जा सकती है। निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में सेण्ट एण्ड्रयूज स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आचार्यगण प्रो. सुशील कुमार राय, प्रो. अनुग्रह तिवारी, प्रो. एके जायसवाल, प्रो. जेके पाण्डेय एवं प्रो. रवीन्द्र कुमार उपस्थित रहें।
प्रदर्शनी में हिन्दी विषय में एडी राजकीय कन्या इण्टर कालेज की डॉ. सरिता चौहान, अंग्रेजी विषय में एडी राजकीय कन्या इण्टर कालेज डॉ. तृप्ति वर्मा, गणित विषय में राजकीय जुबिली इण्टर कालेज डॉ. अंकिता राय, भौतिकी विज्ञान विषय में राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बांसगांव की सुगन्धा शर्मा, रसायन विज्ञान विषय में एडी राजकीय कन्या इण्टर कालेज की डॉ. शुभ्रा सिंह, जीव विज्ञान विषय में राजकीय हाईस्कूल, गोपालपुर, गोला के दिनेश कुमार, इतिहास विषय में राजकीय अभिनव विद्यालय नेतवर के सत्यवान नायक, भूगोल विषय में राजकीय जुबिली इण्टर कालेज की वन्दना वर्मा, नागरिक शास्त्र विषय में एडी राजकीय कन्या इण्टर कालेज की स्नेहलता सिंह एवं अर्थशास्त्र विषय में एडी राजकीय कन्या इण्टर कालेज वन्दिनी सचान प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.विश्व प्रकाश सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विजयी प्रतिभागी शिक्षकों व शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि आप सभी मण्डल एवं प्रदेश स्तर के प्रतियोगिता में भी जनपद का नाम रोशन करेंगे।
प्रर्दशनी में उप-प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद व किरन कुमार आरेतो, जिला समन्वयक अभिषेक मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, डा. दुर्गा प्रसाद यादव, डा. अरूणेन्द्र राय, शिव शंकर मल्ल, डीएन राय, मनीष कुमार सिंह, प्रशान्त, प्रदीप कुशवाहा, डा. सरोज, वन्दना गुप्ता, नेहा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मनोरमा रानी ने किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि