
सम्भव को सम्भव करना
असम्भव तो होता नहीं है,
किसी बात पर भी कविता
लिखना मुश्किल नहीं है।
कविता तो वास्तविकता
के ऊपर आधारित होती है,
वास्तविकता नहीं हो तो भी
कल्पना पर आधारित होती है।
लाल हरी पीली पोस्ट और कुछ नहीं,
केवल आपकी रचनाओं के असर हैं,
पहले कुछ नहीं लिखता था पर रोज,
आपको पढ़ने पर ही मेरे ये विचार हैं।
सत्य कहता हूँ कि कविताओं में जो
आप कहना चाहते हैं, हम उनसे सीखें
तो हमारी सोच में भी परिवर्तन होंगे,
और समाज में निश्चित सुधार होंगे।
पर देखता हूँ कि अधिकतर पाठक तो,
आपका शुक्रिया सुनने तक सीमित हैं,
दो दिन बाद कविता में प्रकट आपके,
भावों को भी, कोई नहीं बता पाते हैं।
हाँ, लेकिन मेरी लाल पीली पोस्ट में
आपकी ही कोई कविता छुपी होती है,
“नेकी कर दरिया में डाल” सिदा्न्त
पर चलो, प्रशंसा उसमें छिपी होती है।
कविता रचना में बहुत अच्छा लेखन है,
उससे लोगों की सोच भी बदल रही है,
समाज को आपकी बहुत बड़ी देन है,
आदित्य इस प्रतिक्रिया को नमन है।
- कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की ऐतिहासिक विदेश यात्रा: भारत-विश्व संबंधों में नया अध्याय
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण