Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedकिसानों के लिए शरद कालीन गन्ना बुवाई सर्वोत्तम एवं लाभदायक :महाप्रबंधक

किसानों के लिए शरद कालीन गन्ना बुवाई सर्वोत्तम एवं लाभदायक :महाप्रबंधक

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल ली0 इकाई प्रतापपुर परिक्षेत्र के ग्राम कुरमौली में बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल इकाई प्रतापपुर के प्रधान प्रबन्धक सुखविंदर सिंह एवं महाप्रबंधक गन्ना के निर्देशन में शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया एवं कृषक गोष्ठी कर किसानों को गन्ना बुवाई हेतू प्रेरित किया गया जो गन्ना किसान सुरेन्द्र पांडेय पुत्र लल्लन पांडेय के वहां शरद कालीन गन्ना बुवाई के शुभारंभ में अगेती गन्ना प्रजाति C0 0118 के जरिए गन्ना बुवाई प्रारम्भ हुआ ।
साथ ही दो आंख के टुकड़े का ट्रेन्च विधि से भूमि एवं बीज उपचार करने सहीत सह फसल तिलहन के साथ खेती करने से फायदे के बारे में भी बताया गया इस अवसर पर केन अधिकारी एजीएम गन्ना राम कुमार शर्मा एवं डाक्टर विनय कुमार मिश्र वैज्ञानिक, डा 0 विनय कुमार भारती आदी के द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही बताया गाया कि कि शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतू सितंबर से नवंबर तक का समय सबसे उपयुक्त होता है इस समय के बुवाई किए गए गन्ने की फसल मजबूत एवं अच्छी होती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण रोग किट लगने की संभावना कम होती है। इससे एक अच्छी पैदावार मिलती है। साथ ही बुवाई के लिए आसानी से गन्ना बीज भी मिल जाता है।शरद कालीन गन्ना बुवाई में आलू मटर धनिया सरसों लहसुन आदि लगाकर अतिरिक्त लाभ भी कमाया जा सकता है। उक्त अवसर पर चीनी मिल के अन्य अधिकारी सीनियर सीडीओ आरपी सिंह, सीडीओ सुसील निशाद एवं किसान ब्रिजेश यादव, गणेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments