July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जमीन से जबरदस्ती रास्ता ले जाने का आरोप

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुही ग्राम निवासी ललसु पुत्र बहरइईची के जमीन से ग्राम प्रधान फतुही ने कुछ घरों के लिए खड़ंजा बनाने के लिए उसकी बाउंड्री वॉल और बाग बगीचे पेड़ जो बाउंड्री वॉल में लगे हैं, उसे तोड़कर, पेड़ को काटकर, खडंजा बिछाना चाहते हैं। पीड़ित ने बरदह थाने में प्रार्थना पद दिया, एसडीएम मार्टिनगंज को प्रार्थना पत्र दिया, वन विभाग फूलपुर को प्रार्थना पत्र दिया, जिला अधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया, मुख्य राजस्व परिषद लखनऊ को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन प्रार्थी की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ग्राम प्रधान फतुही दोनों तरफ से खंजा बिछवा कर बाउंड्री वॉल तोड़कर आबादी एवं चक्क की जमीन से रास्ता बनाने के लिए दबंगई कर रहे हैं और आए दिन धमका रहे हैं, कह रहे हैं तुम कुछ नहीं कर पाओगे मैं बीजेपी का आदमी हूं तुम्हारे जमीन में से रास्ता बनवा कर ही रहूंगा। प्रार्थी ने बयान दिया है कि अगर मेरा कुछ हुआ तो स्वयं ग्राम प्रधान फतुही जिम्मेदार होंगे। प्रभारी निरीक्षक बरदह राकेश कुमार सिंह से बात करने पता चला की जांच चल रही है न्यायोचित कार्य किया जाएगा।

You may have missed